Bihar News : AIMIM के दर्जनों नेता , भाजपा नेता प्रगति मेहता एवं जदयू नेता अल्ताफ आलम राजू ने राजद का थामा दामन

Edited By:  |
Dozens of AIMIM leaders, BJP leader Pragati Mehta and JDU leader Altaf Alam Raju joined RJD.

पटना:-नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के समक्ष एआईएमआईएम के दर्जनों नेताओं ने आज राजद की सदस्यता ग्रहण कर एक बड़ा झटका दिया है, क्योंकि इनके प्रदेश अध्यक्ष के पारिवारिक सदस्यों ने भी आज राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। जिनमें प्रमुख रूप से मो जफर असलम, मुफ्ती अतहर जावेद, मुफ्ती सुफियान, नेहाल अख्तर, कैसर राही, नियाजुल हसन, अर्शी अजीज, अब्दुल कयूम, मो कलीमुद्दीन सहित दर्जनों नेताओं एआईएमआईएम के अलावा, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रगति मेहता, जनता दल यू के मरौढा के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू, गड़खा जिला परिषद सदस्य योगेन्द्र राम ने अपने-अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की।

‌‌इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, विधान पार्षद कारी मो शोहेब, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य गणमान्य नेतागण भी उपस्थित थे।


इस अवसर पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि हम सभी मिलकर बिहार बदलने के लिए एक साथ खड़े हो,क्योंकि हम बिहार के लोगों के लिए हर घर नौकरी, रोजगार, बिहार के विकास को नया आयाम देने के अलावा संविधान और लोकतंत्र की हिफाजत के लिए भाईचारा को मजबूत बनाने के संकल्पों के साथ बिहार के चुनाव में जा रहे हैं। बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन बदलाव के लिए है, यह दिख रहा है।

इस अवसर पर एआईएमआईएम के शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता का मिजाज तेजस्वी जी के विजन और मिशन के साथ है। और हम सभी तेजस्वी जी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, इसीलिए अपनी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल और लालू के विचारों के साथ जुड़ रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल वाहिद पार्टी है जिसने नफरत के खिलाफ रोजगार और नौकरी वाली राजनीति को बढ़ावा दी है।

इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सभी को सदस्यता रसीद देकर सदस्यता ग्रहण कराते हुए, सभी को पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा देकर स्वागत किया।