धनबाद : सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने बार एसोसिशसन के अधिवक्ताओं की मांग का किया विरोध, निकाला मौन जुलूस

Edited By:  |
dhanbad

धनबाद: जिले के सदर अस्पताल में आज माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. वकीलों द्वारा अस्पताल की चहारदीवारी तोड़ने की मांग के विरोध में स्वास्थ्य संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. चिकित्सक संगठन, पैरामेडिकल स्टाफ, झासा, आईएमए, एमपीडब्लू एवं साहिया समुदाय से जुड़े सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी आज रणधीर वर्मा चौक तक मौन जुलूस निकाला.

स्वास्थ्यकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर आक्रोश जताया और अस्पताल परिसर में धरने पर डटे रहे. मामला सदर अस्पताल की उस चहारदीवारी से जुड़ा है जिसे वकीलों द्वारा तोड़ने की मांग की जा रही है. बता दें कि बार एसोसिशसन के अधिवक्ताओं के आने-जाने के मार्ग को प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया है. प्रशासन के इस रवैये से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश है. जिसके विरोध में बार एसोसिशसन के अधिवक्ता पेन डाउन स्ट्रािक पर चले गए थे. अधिवक्ताओं ने चहारदीवारी को तोड़ने की मांग की है. इसी मांग के विरोध में स्वास्थ्यकर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया.

स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि यदि दीवार को तोड़ा गया तो अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और शांति व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित होगी. जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्यकर्मियों ने दीवार के ठीक सामने फाइलों का अंबार लगाकर अपना शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया है.