BIHAR NEWS : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीट शेयरिंग पर नाराजगी का किया खंडन,बोले-‘नीतीश-मोदी के नेतृत्व में NDA एकजुट’

बिहार:-बिहार विधानसभा चुनाव2025को लेकरNDAगठबंधन में सीटों का फॉर्मूला तय तो हो गया है।उम्मीदवारों और सीटों के बंटवारे पर विवाद सामने आने लगा है. सूत्रों के मुताबिक,कई सीटों को लेकर बीजेपी,जेडीयू और एलजेपी के बीच मतभेद अब भी जारी हैं.
इसी बिचसम्राट चौधरीने सोशल मीडिया पोस्टकरसीट शेयरिंग परचल रहीनाराजगी का खंडनकियाहै।सम्राट चौधरी ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एकांउट एक्स पर लिखा कि एनडीए गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है और अब यह चर्चा अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दलों के बीच बातचीत सकारात्मक माहौल में हो रही है और किसी तरह का मतभेद नहीं है।
सम्राट चौधरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म‘X’पर लिखा—
“एनडीए दलों में सीट संख्या का विषय सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है। कौन दल किस सीट पर लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल एकजुटता के साथ पूरी तरह से तैयार हैं।”
उनके इस ट्वीट को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए के भीतर चल रही सीट-बंटवारे की चर्चा पर एक स्पष्ट राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार,भाजपा,जदयू,हम और लोजपा (रामविलास) सहित एनडीए के सभी घटक दलों के बीच बातचीत लगातार जारी है।
सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के सभी दल पूरी एकजुटता के साथ चुनावी तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता एक बार फिर विकास और स्थिरता के लिए एनडीए पर भरोसा जताएगी।