Bihar News : हाजीपुर में घर में घुस कर दवा दुकानदार पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
हाजीपुर:-सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में बीती रात एक दवा दुकानदार को घर में घुसकर गोली मार दी गई। घटना रात करीब 9:30 बजे की है। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।

घायल सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी रघुनंदन शाह के 32 वर्षीय पुत्र संजय कुमार बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश घर में अचानक घुसा और संजय को दो गोली मार। एक गोली पेट में तो दूसरी गोली मोबाइल पर लगी है। घटना करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। पटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उधर, वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।