BIG NEWS : सारंडा जंगल में 10 नक्सली ढेर, 50 लाख का इनामी कमांडर भी मारा गया

Edited By:  |
big news

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों के मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिली है. कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने आधिकारिक पुष्टि की है.सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. यह मुठभेड़ छोटानागरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुंभडीह गांव के पास हुई है. 50 लाख के इनामी नक्सली के मारे जाने की सूचना मिली है.

सर्च ऑपरेशन जारी

सूत्रों के मुताबिक, सारंडा जंगल में मुठभेड़ के दौरान गुरुवार सुबह से ही लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाजें सुनाई दे रही थी. सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ ने उग्र रूप ले लिया. सुरक्षाबलों ने मौके से 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया.

डीआईजी कोल्हान ने की पुष्टि

कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने सारंडा मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी. फिलहाल, मारे गए नक्सलियों की संख्या पर कोई आधिकारिक बयान अभी नहीं दिया गया है. सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि सारंडा मुठभेड़ में 50 लाख का इनाम नक्सली कमांडर भी मारा गया है. हालांकि, इस संबंध में अभी तक न तो पुलिस और न ही सीआरपीएफ की ओर से आधिकारिक पुष्टि की गई है.

इलाके में हाई अलर्ट जारी

वहीं,पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और अतिरिक्त बलों को भी मौके पर तैनात किया गया है. ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है.

नक्सल मुक्त सारंडा पर बनी थी रणनीति

बता दें की दो दिन पूर्व सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह चाईबासा पहुंचे थे. एसपी कार्यालय में सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी,पुलिस के आईजी,डीआईजी, एसपी,पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. सारंडा को नक्सल मुक्त कर बनेने पर रणनीति भी तैयारी हुई थी. जिसका नतीजा आज साफ तौर पर देखने को मिला.

चाईबासा से वरिष्ठ संवाददाता संतोष कुमार और राजीव रंजन की रिपोर्ट