बाघमारा : कोयला लदे भारी वाहनों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,रास्ता निर्माण का किया विरोध

Edited By:  |
baghmara

बाघमारा: धनबाद जिले में बाघमारा के ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत रेंगुनी पंचायत में कोयला लदे भारी वाहनों के आवागमन के खिलाफ रंगुनी पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध जताया. ग्रामीणों नेमल्लाह चौक होते हुए भूली और सुभाष चौक की ओर जाने वाली कोयला लदे भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने की मांग की है.ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस को बताया कि कोयला लिफ्टर द्वारा ईस्ट बसुरिया अंतर्गत शमशान घाट के भूखंड पर जबरन कब्जा कर रास्ता का निर्माण किया जा रहा है.

रंगुनी पंचायत के समाजसेवी रंजीत प्रसाद ने विरोध जताते हुए कहा कि कोयला लदे भारी वाहनों के आवागमन से स्थानीय लोगों और छोटे वाहन चालक और स्कूली बच्चों पर खतरा मंडरा सकता है. जिसे अविलंब बंद किया जाए. कोयला लिफ्टर अगर दबंगता से वाहन ले जाने का काम करेगा तो स्थानीय ग्रामीण किसी से डरने वाले नहीं हैं. ग्रामीण रास्ता बंद करने पर उतर आएंगे. प्रशासन अवैध कोयला लदे भारी वाहनों के आवागमन पर अविलंब रोक लगाई है.