Bihar news : हाजिरी बनाकर स्कूल की जगह दुकान पर थे मास्टर जी, ACS ने अचानक लगा दिया फोन, सामने आया Video

Edited By:  |
After marking his attendance, the teacher was at his shop instead of school, ACS suddenly called him, video surfaced

पटना। इन दिनों बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। आज एक बार फिर वीडियो कॉल और फोन करके स्कूलों की जांच शुरू कर दी है। सोमवार को पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जीएमएस मुरादपुर स्कूल के शिक्षक रीतेश कुमार वर्मा को अचानक कॉल लगा दिया। मास्टर साहब स्कूल छोड़कर मटरगश्ती कर रहे थे।

ACS के कॉल के दौरान दुकान में मिले गुरु जी

सोमवार को एसीएस डॉ. सिद्धार्थ ने पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड स्थित जीएमएस मुरादपुर स्कूल के शिक्षक रीतेश कुमार वर्मा को अचानक कॉल किया। कॉल रिसीव करने पर पता चला कि शिक्षक स्कूल टाइम में किसी दुकान पर मौजूद थे। जब पूछा गया कि वह कहां हैं, तो उन्होंने कहा- 'थोड़ी देर के लिए दुकान पर आया हूं।'

वीडियो कॉल पर बचते नजर आए शिक्षक

डॉ. सिद्धार्थ ने रितेश वर्मा को वीडियो कॉल उठाने को कहा, लेकिन वह काफी देर तक कॉल नहीं उठा सके। उन्होंने बार-बार कहा, "बस 2 मिनट में आ रहा हूं सर, 2 मिनट में आ गया सर." ACS ने फिर सवाल किया कि आखिर स्कूल के समय में दुकान पर क्या कर रहे हैं।

लगातार टालमटोल पर ACS ने जताई नाराजगी

जब डॉ. सिद्धार्थ ने फिर से सवाल किया तो शिक्षक ने कहा, "सॉरी सर." लेकिन उन्होंने वीडियो कॉल नहीं उठाई और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए। अधिकारी ने कहा, "आपके स्कूल में मन नहीं लग रहा है क्या? वीडियो कॉल ऑन कीजिए।" लेकिन उधर से बार-बार टालने वाला जवाब ही आता रहा।

इस तरह शिक्षा विभाग के ACS ने गुरु जी के इस खेल पकड़ लिया। उसके बाद ACS ने DIO को फोन लगाकर स्कूल में जाकर जांच करने का आदेश दे दिया है।