BREAKING NEWS : सहरसा सदर अस्पताल के नवनिर्मित कोविड वार्ड से AC आउटलेट की चोरी, करीब दो दर्जन सॉकेट गायब, गार्डों पर लापरवाही का आरोप
सहरसा:-सहरसा सदर अस्पताल में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। अस्पताल परिसर से करीब दो दर्जन एसी (AC) के आउटलेट और सॉकेट चोरी हो जाने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इस चोरी की पुष्टि स्वयं सदर अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. एस.एस. मेहता ने की है।

डॉ. मेहता ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी अस्पताल में लगातार चोरी की घटनाएं होती रही हैं और अब तक इस तरह की करीब11वीं लिखित शिकायत की जा चुकी है।

पूर्व की घटनाओं में सुरक्षा एजेंसी के गार्ड सुपरवाइजर को आगाह किया गया था, जिन्होंने हरजाना भुगतान का आश्वासन दिया था और कुछ मामलों में भुगतान भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद चोरी की घटनाएं रुक नहीं पाईं।

उन्होंने कहा कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए पांच गार्डों की रात्रिकालीन गश्ती टीम तैनात की गई थी। इसके बावजूद एसी आउटलेट का चोरी होना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है।

इस घटना के लिए डॉ. मेहता ने सभी पांचों गार्डों को जिम्मेदार ठहराया है।सुपरिंटेंडेंट ने बताया कि वे इस मामले को लेकर आज ही थाने में आवेदन देंगे और संबंधित पांचों गार्डों के नाम से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही चोरी से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं और अब प्रशासन सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।
सहरसासेशशि मिश्रा