Bihar News : भालू के हमले में युवती हुई गंभीर रूप से जख्मी, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
A young woman was seriously injured in a bear attack and has been admitted to the hospital.

बगहा:- इस वक्त की बड़ी खबर बगहा के रामनगर से आ रही हैं।जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से निकलकर भालू ने खेत में काम करने जा रही। एक युवती पर शुक्रवार के अहले सुबह हमला बोल दिया हैं,जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई हैं।

स्थानीय लोगों के द्वारा आनन फानन में रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जहां मौके पर उपस्थित डॉक्टर राजेश ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बेतियाGMCH रेफर कर दिया हैं। जख्मी युवती की पहचान हरिंद्र कुशवाहा के19वर्षीय पुत्री फूलवंती कुमारी के रूप में हुई हैं।