Jharkhand News : पाकुड़ में ट्रेलर की चपेट में आया 12 साल का बच्चा, हालत गंभीर

Edited By:  |
A 12-year-old boy was hit by a trailer in Pakur; his condition is serious.

पाकुड:-पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़–हिरणपुर मुख्य सड़क पर तारापुर गांव के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने सड़क किनारे मौजूद एक12वर्षीय बच्चा को कुचल दिया जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल पाकुड़ पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे की खबर फैलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो उठे। ग्रामीणों ने ट्रेलर की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह बताते हुए सड़क पर जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों ने दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई पीड़ित परिवार को मुआवजा और सड़क पर स्पीड ब्रेकर व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।