Bihar News : नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, नदी किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
NAWADA :नवादा में नदी के किनारे एक युवक का शव मिला है, जिसके बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। नगर थाना क्षेत्र के इलाके में नदी किनारे युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है और कहा जा रहा है कि पीट-पीटकर युवक का मर्डर हुआ है।
मृतक की पहचान शहर के बड़ी दरगाह मोहल्ला निवासी मो. नूरी आलम खलीफा के पुत्र मोहम्मद आजाद उर्फ छोटू के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि छोटू की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। वहीं, हत्या की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हत्या की जानकारी मिलते ही नवादा सदर डीएसपी अनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वहीं, युवक की पहचान शहर के बड़ी दरगाह मोहल्ला निवासी मो. नूरी आलम खलीफा का पुत्र मोहम्मद आजाद उर्फ छोटू के रूप में किया गया है। युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान भी पाए गए हैं। वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुट गई है।