BIG BREAKING : रांची के हिन्दपीढ़ी इलाके से लापता हुई दो सगी बहनें बरामद

Edited By:  |
big breaking big breaking

रांची : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहां हिन्दपीढ़ी इलाके से गायब हुई दो सगी बहनों को बरामद कर लिया गया है. दोनों युवतियां 11 दिसंबर 2024 को रहस्यमय तरीके से गायब हुई थी. कर्नाटक से बरामद किए जाने की सूचना है. वैसे इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है.

बताया जा रहा है किहिन्दपीढ़ी की दोनों सगी बहन 11 दिसंबर कोरांची के कांटाटोली चौक के मंगल टावर स्थित आधार कार्ड सुधारने के लिए घर से निकली थी. परिजनों ने रहनुमा प्रवीण और अमरीना असगर के अपहरण की आशंका जताई थी. इसके बाद पुलिस के द्वारा एसआईटी की टीम बनाई गई थी.दोनों की कर्नाटक से बरामद किए जाने की खबर है. दोनों बहनों के बरामद होने की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं है.पुलिस जल्द मामले का खुलासा कर सकती है.

रांची से नैयर की रिपोर्ट---