कैमूर पुलिस का गजब कारनामा : स्कार्पियो चालक का काटा हेलमेट न पहनने का चालान, ट्रैफिक DSP भी हैरान
KAIMUR : कैमूर पुलिस का गजब कारनामा सामने आया है, जहां सोनहन थाना द्वारा एक 4 व्हीलर पर चालान काटा गया। बड़ी बात ये है कि पुलिस द्वारा स्कॉर्पियो चालक द्वारा हेलमेट नहीं पहने जाने पर चालान काटा गया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
कैमूर पुलिस का गजब कारनामा
पुलिस द्वारा हेलमेट को लेकर काटे गये चालान के बाद कार मालिक भी हैरान और परेशान है। उसने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर दी है। परिवहन विभाग में गाड़ी का प्रदूषण कार्ड बनावाने आए चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग में फोर व्हीलर गाड़ी का प्रदूषण बनावाने के लिए आया था, जहां पता चला कि उसकी स्कॉर्पियो नंबर BR45P3878 पर बाइक हेलमेट का एक हजार रुपये का चालान काटा गया है और चालान नहीं देने पर कहा गया है कि सोनहन थाना क्षेत्र से संपर्क करें।
स्कार्पियो चालक का काटा हेलमेट न पहनने का चालान
वहीं, स्कॉर्पियो मालिक का कहना है कि ये जो गाड़ी का वीडियो दिखाया गया है, वह मेरी गाड़ी भी नहीं है क्योंकि यह चालान बीते सितंबर माह में काटा गया है जबकि मेरी गाड़ी घर पर थी, ये पुलिस की बड़ी लापरवाही है। उसने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए क्योंकि ना तो मेरी गाड़ी है और ऊपर से फोर व्हीलर स्कॉर्पियो गाड़ी पर बाइक सवार हेलमेट का चालान काटा गया है। मैं जिला प्रशासन से इसकी जांच की मांग करता हूं।
ट्रैफिक DSP भी हैरान
पूरे मामले पर ट्रैफिक डीएसपी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ऐसा मामला आप ही लोगों द्वारा जानकारी में आया है। सोनहन थाना प्रभारी से भी मैं बात किया गया है। टेक्निकल प्रॉब्लम है। कंप्लेंट आता है तो सुधार किया जाएगा।
(कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट)