जिगरी यार बना दुश्मन : दोस्ती में आयी दरार तो पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट, इलाके में मचा कोहराम
NAWADA :पहले दोस्ती...उसके बाद दुश्मनी...फिर हत्या। जी हां, हम बात कर रहे हैं नवादा के दो दोस्त मो. इसफाक और मो. छोटू की। बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के अंसार नगर के रहने वाले मो. इसफाक और मो. छोटू काफी अच्छे दोस्त थे लेकिन किसी बात को लेकर उनमें दुश्मनी हो गई, जिसके बाद मो. छोटू ने इसफाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।
जिगरी यार बना दुश्मन
बताया जाता है कि मस्तनगंज का मो. छोटू और इसफ़ाक एक समय अच्छे मित्र हुआ करते थे। दोनों की दोस्ती की लोग मिसाल देते थे। दोस्ती कब दुश्मनी में बदल गई, किसी को पता भी नहीं चला। मो. छोटू ने लकड़ी से पीट-पीट कर मो. इसफाक को लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मोहल्ले के लोग और परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि मृतक के परिजन द्वारा लिखित शिकायत की गई है। मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक को नामजद हत्या का आरोपी बनाया गया है और जांच-पड़ताल की जा रही है।