Bihar : ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
 Vicious online fraudster arrested in Nawada  Vicious online fraudster arrested in Nawada

NAWADA : नवादा पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर ठग भोलेभाले लोगों को सस्ते दर पर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

इस संबंध में पकरीबरावा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली था कि थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव निवासी सिद्धनाथ चौहान द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर भोलेभाले लोगों को सस्ते दर पर बैंक से लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है।

इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मधुरापुर गांव को घेराबंदी कर मौके से एक युवक को अपने हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही शातिर अन्य ठग मौके से भाग निकले। पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के निवासी बुंदेला चौहान का पुत्र सिद्धनाथ चौहान बताया जाता है।

पुलिस ने छापेमारी के क्रम में ठग के पास से ₹3600 नगद, 5 मोबाइल, एक बाइक, 3 आधार कार्ड और एक एटीएम कार्ड जब्त किया है। वहीं, पुलिस फरार अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।