कटिहार में बेलगाम रफ्तार का कहर : पिकअप और ऑटो की भीषण टक्कर में 8 यात्री बुरी तरह जख्मी
KATIHAR : कटिहार में बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग में फलका बस्ती के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में एक ऑटो आ गया। इस जोरदार भिड़ंत में ऑटो सवार 8 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं, जिन्हें CHC में भर्ती कराया गया है।
वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें दो लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है।
सभी जख्मी लोगों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देख जख्मी टुनटुन राय और अनखा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं, घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त करने के साथ-साथ पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं। घटना के बारे में जख्मी ने बताया कि सभी लोग भवानीपुर दुर्गापुर से ऑटो पर सवार होकर कोढ़ा थाना क्षेत्र के बसगढ़ा गांव धाम पर पूजा करने गए हुए थे। पूजा-अर्चना करके बसगढ़ा गांव से वापस घर लौटने के क्रम में फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर फलका बस्ती के पास फलका बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सामने से ठोकर मार दिया, जिससे घटना में सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये।