Bihar News : नवादा में दुकान में चोरी करते रंगेहाथ धराए दो चोर, दो चोर मौके से फरार, CCTV में हुए कैद, तलाश में जुटी पुलिस
NAWADA :नवादा नगर थाना क्षेत्र स्थित बिहार बस स्टैंड के पास एक फर्नीचर और ब्रेड की दुकान का शटर का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे चोर को पुलिस ने रंगेहाथ दबोचा। बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी की सूचना पर डायल 112 की पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि दोनों चोर जिला जज के चालक के आवास में भी चोरी की कोशिश किए थे, तभी घर के सदस्य जाग गये और चोर मौके से फरार हो गये। वहीं, जिला जज के चालक संतोष कुमार ने इस घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दिया। इस बीच जिला जज के चालक के आवास में घुसे चोर मौका पाकर भाग निकले। वहीं, शातिर दोनों चोर की तस्वीर जिला जज के चालक के आवास में लगे CCTV में कैद हो गई।
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों शातिर चोर नगर थाना क्षेत्र के जेल स्थित रोड डोम टोली के निवासी बताए जाते हैं। दोनों चोर नगर परिषद के सफाई कर्मी का काम करते हैं। वहीं, डायल 112 की पुलिस ने दोनों चोरों के पास से फर्नीचर और ब्रेड के थोक विक्रेता की दुकान से चोरी की टेबल और रुपये के साथ हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
फिलहाल पुलिस दोनों चोरों से पूछताछ में जुटी है। वहीं, जिला जज के चालक संतोष कुमार के आवास में घुसे दोनों चोर की पहचान में पुलिस जुट गई है।