नवादा में बढ़ी चोरी की वारदात : परेशान ग्रामीणों ने खुद उठाया सुरक्षा का जिम्मा, लाठी-डंडे लेकर रात में करते हैं गश्त

Edited By:  |
Reported By:
Troubled villagers in Nawada themselves took up the responsibility of security Troubled villagers in Nawada themselves took up the responsibility of security

NAWADA :नवादा जिले के रोह प्रखंड और आसपास के इलाकों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अब तक चोर पकड़ में नहीं आए लिहाजा परेशान ग्रामीणों ने खुद ही सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है और लाठी-डंडे लेकर रात में गश्त कर रहे हैं।

नवादा में बढ़ी चोरी की वारदात

इलाके में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने अब सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली है। वे सामूहिक रूप से पहरा दे रहे हैं। गांव में अनजान लोगों के प्रवेश से सबसे पहले वे आधार कार्ड देखते हैं। इसके बाद ही गांव में आने देते है। ग्रामीणों द्वारा निगरानी टीम तैयार की गई है। इसमें हर घर से एक व्यक्ति लाठी-डंडे, मोबाइल और टॉर्च से लैस है।

परेशान ग्रामीणों ने खुद उठाया सुरक्षा का जिम्मा

सात टीम बनाई गई हैं, जो खेत-खलिहान, गली-चौराहे में गश्त जारी है। ग्रामीण पप्पू कुमार, अरविंद कुमार, विकास कुमार, मुन्नी कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य ने बताया कि लगातार चोरी की घटना से परेशान होकर ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है। रात्रि में गांव में पहरा दे रहे ग्रामीणों ने बताया कि शाम का भोजन और घरेलू काम निपटाने के बाद रात से सुबह तक टीमें गश्त कर रही हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि जब पीड़ित लोग चोरी और डकैती की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन से गुहार करने पहुंचे तो रिपोर्ट तो दर्ज कर ली जाती है लेकिन चोर पुलिस की गिरफ्त में नहीं आता। गांवों में अब परेशान ग्रामीण चोरों को सबक सिखाने की फिराक में है। पुलिस प्रशासन से सुरक्षा को लेकर भरोसा उठने पर अब सैकड़ों ग्रामीणों ने कमान संभाली है।

हाल ही में हुई चोरी की वारदात

रोह थाना क्षेत्र के सुंदर गांव में एक घर में 3 सितंबर की रात बेखौफ चोरों ने लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगद चुरा लिए थे। वहीं, इस घटना के तीसरे दिन 6 सितंबर की रात चोरों ने परतापुर गांव और रतोई गांव में एक रात में तीन घरों से लाखों के जेवरात, नगदी समेत अन्य कीमती सामानों को समेटकर बेखौफ लेकर चलते बने थे।

रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। चोरी की वारदात में शामिल अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी है ।