JHARKHAND NEWS : भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरु, बाबूलाल मरांडी बने पहले सक्रिय सदस्य
रांची : भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्यता अभियान बुधवार से शुरू हो गया है. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अभियान का पहला सक्रिय सदस्य बनाया गया है. भाजपा ने अपने सदस्यता अभियान की अवधि को बढ़ाते हुए इसकी अंतिम तिथि31जनवरी निर्धारित की है.
15जनवरी से शुरु हुआ सक्रिय सदस्यता अभियान पार्टी के संगठन को मजबूत करने और अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का प्रयास करेगा. पार्टी की ओर से बताया गया है कि इस अभियान के तहत सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "यह अभियान हमारे कार्यकर्ताओं को सक्रियता और संगठन के प्रति समर्पण दिखाने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है. भाजपा अपने मजबूत संगठनात्मक ढांचे के लिए जानी जाती है,और यह अभियान इसे और सुदृढ़ करेगा." भाजपा के कार्यकर्ता पूरे राज्य में इस अभियान को गति देंगे और जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ को मजबूत करेंगे.
रांची से विशाल की रिपोर्ट--