Cold Alert : कोहरे की चादर में लिपटा बिहार, मौसम विभाग की चेतावनी, अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत, इन 29 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Edited By:  |
Reported By:
 There will be no respite from cold in Bihar  There will be no respite from cold in Bihar

Cold Alert : बिहार में अब भीषण ठंड के बीच अब भीषण कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। जी हां, मंगलवार को 3 घंटे तक आसमान कुहासे की चादर में लिपटा रहा। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसे लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है।

कोहरे की चादर में लिपटा बिहार

मौसम विभाग की माने तो बिहार के कई भागों में कुहासे का खासा असर देखने को मिलेगा। इस दौरान ठंडी हवा चलेगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी। इस दौरान राज्य के अधिकतर जिलों में घने स्तर का कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले तीन दिनों तक कई जिलों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। ठंड से भी राहत मिलने की संभावना नहीं है। बिहार मौसम केंद्र ने कहा है कि 21 जनवरी को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, अररिया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और सीवान जिले में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।

27 जनवरी तक बारिश के आसार नहीं

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अपडेट में बताया कि बिहार में 27 जनवरी तक बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में मंगलवार को तापमान बढ़ने से ठंड में गिरावट आएगी लेकिन पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम में कंपकंपी का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा 22 जनवरी यानी बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाया रह सकता है लेकिन बारिश होने की बिल्कुल भी संभावना नहीं है।