'दिल्ली में 'आप' का खेल खत्म' : BJP सांसद मनोज तिवारी का तीखा हमला, कहा : केजरीवाल के झूठे वादों की राजनीति का THE END, जनता को सिर्फ भाजपा पर भरोसा
NEW DELHI : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा संकल्प-पत्र -2 जारी कर दिया गया है। संकल्प-पत्र जारी होने के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने हुंकार भरी है और अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ विरोधियों पर तीखा निशाना साधा है।
केजरीवाल पर भड़के सांसद मनोज तिवारी
कशिश न्यूज़ से खास बातचीत में दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे मनोज तिवारी ने दो टूक अंदाज में कहा कि आम आदमी पार्टी अब खत्म हो गयी। अरविंद केजरीवाल की पार्टी का अब "THE END" हो गया। वहीं, बीजेपी के संकल्प-पत्र को 'आप' द्वारा कॉपी करार दिए जाने पर बीजेपी सांसद भड़क गये।
आम आदमी पार्टी पर सीधा प्रहार करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कॉपी तो उसकी की जाती है, जिसने कुछ दिया हो। हमारी पार्टी तो हर ग़रीब महिला को 2500 रुपये देने जा रही है लेकिन 10 साल हो गया, क्या कभी 'आप' की सरकार ने किसी महिला को 1000 रुपये भी दिया है?
इसके साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा के संकल्प-पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर गर्भवती महिला को 21 हजार रुपये देगी। हर झुग्गी-झोपड़ी वाले मोहल्लों में अटल कैंटीन खोलेगी, जहां मात्र 5 रुपये में पौष्टिक आहार मिल सकेगा। इसके साथ ही हर गरीब को 10 लाख रुपये का फ्री इलाज मिलेगा। हर ग़रीब को 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है। क्या इन सारी चीजों में एक भी अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दिया?
'दिल्ली में 'आप' का खेल खत्म'
सांसद मनोज तिवारी ने बग़ैर किसी लाग लपेट के स्पष्ट कहा कि 5 फरवरी को अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का बोरिया-बिस्तर बंध जाएगा। अब इनका खेल खत्म हो गया है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी की नीति पर भी सवाल खड़े किए और कहा कि पूरी पार्टी झूठ बोलने में माहिर है।
"दरकने लगा इंडी गठबंधन"
इसके साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तो अपने बच्चों की कसमें तक खायी थी कि अब वे किसी दूसरी पार्टी से हाथ तक नहीं मिलाएंगे लेकिन कांग्रेस से हाथ मिलाकर सरकार बनायी। इसके बाद मैंने बजरंग बली से प्रार्थना की कि अरविंद केजरीवाल की कसम को सच मत करना। इसके बाद I.N.D.I.A में भी शामिल हुए लेकिन अब ये गठबंधन भी दरकने लगा है। अब अरविंद केजरीवाल का खेल खत्म हो गया है।
(नई दिल्ली से तान्या चौधरी की रिपोर्ट)