भाकपा-माले ने बढ़ायी महागठबंधन की टेंशन! : 50 सीटों पर ठोका दावा, बोले MLA संदीप सौरभ : गांधी मैदान में इसदिन दिखेगी ताक़त

Edited By:  |
Reported By:
CPIML increased the tension of Grand Alliance CPIML increased the tension of Grand Alliance

PATNA :चुनावी साल में बिहार की सभी सियासी पार्टियों ने अपने दावे पेश करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में अब भाकपा-माले ने 50 सीटों पर दावा ठोक महागठबंधन की परेशानियां बढ़ा दी हैं।

भाकपा-माले ने बढ़ायी महागठबंधन की टेंशन

पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने सीट शेयरिंग के मामले पर बड़ा बयान दिया है और कशिश न्यूज़ से खास बात करते हुए कहा है कि पिछले चुनाव में 19 में से 12 सीटों पर हमें जीत मिली थी लेकिन इसबार माले की दावेदारी 50 सीटों पर बनती है।

"गांधी मैदान में दिखेगी ताक़त"

कशिश न्यूज़ से बात करते हुए संदीप सौरभ ने कहा कि 'बदलो बिहार समागम' आम जनता के आंदोलन को एकजुट करने की मुहिम है। 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में जनता की ताक़त दिखेगी। इसके साथ ही भाकपा-माले के विधायक ने कहा कि हम 200 यूनिट फ्री बिजली देने की बात करने वाले हैं।

मांझी पर बोला सीधा हमला

उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि एनडीए के शासन से जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर भी तीखा हमला किया और कहा कि जीतन राम मांझी सुबह कुछ और शाम में कुछ और बोलने वाले नेता हैं। उनकी बातों का कोई भरोसा नहीं है।