BIG NEWS : प्रयागराज जा रही बस पलटी, मची अफरा-तफरी, 40-50 श्रद्धालु थे सवार
PURNIA :बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी है। बताया जा रहा है कि सभी लोग महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
महाकुंभ जा रही बस पलटी
जानकारी के मुताबिक ये बस सिलीगुड़ी से महाकुंभ जा रही थी, तभी पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के लसनपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 45-50 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि, कुछ यात्रियों को मामूली चोट आयी है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया।
मची अफरा-तफरी, 40-50 यात्री हैं सवार
फिलहाल इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और यातायात बहाल किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घना कुहासा था, बगल से कंटेनर ओवरटेक कर रहा था, जिसके कारण बस सड़क किनारे खाड़ी में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि बस का संतुलन बिगड़ने से ये हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, घायलों के लिए तुरंत एंबुलेंस पहुंची और डगरूआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। कुछ लोगों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भी पहुंचाया गया।
(पूर्णिया से चंद्रजीत कुमार की रिपोर्ट)