आरा में उत्पाद विभाग को मिली बड़ी कामयाबी : विदेशी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, होंडा सिटी से हरियाणा से पटना लायी जा रही थी शराब

Edited By:  |
 4 smugglers arrested with foreign liquor in Arrah  4 smugglers arrested with foreign liquor in Arrah

ARA :शराबबंदी वाले बिहार में अब भी शराब की बड़ी खेप बरामद की जा रही है। उत्पाद विभाग को एकबार फिर बड़ी सफलता मिली है। उत्पाद विभाग द्वारा की गई छापेमारी में होंडा सिटी कार से विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

विदेशी शराब के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

भोजपुर जिले के सहायक उत्पाद एवं मद्य निषेध आयुक्त द्वारा बक्सर-पटना फोर लेन पर दौलतपुर ओवर ब्रिज के पास हरियाणा से पटना होंडा सिटी कार से लायी जा रही विदेशी शराब को बरामद किया गया है और 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों के ब्लेंडर, प्राइड व्हिस्की, रॉयल स्टैग व्हिस्की, ब्लैक डॉग व्हिस्की और मैजिक मोमेंट व्हिस्की, शराब 270 लीटर बरामद किया है, जिसका बाजार मूल तकरीबन 6 लाख रुपये बताया जा रहा है।

उत्पाद विभाग को मिली कामयाबी

इस कार में सवार चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संदर्भ में सहायक आयुक्त भोजपुर मद्य निषेध रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए बरामद किया है और बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से कायम रखने के लिए लगातार छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

(आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट)