Bihar : आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लेकर बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन
PATNA :आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को लेकर बिहार कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। होटल ताज में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव मनोज सिंह, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिंह, सभी मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर और सुप्रिटेंडेंट, सभी जिलों के सिविल सर्जन, निजी अस्पताल और प्रैक्टिशनर सभी चिकित्सक मौजूद थे।
इस अवसर पर हेल्थ सेक्टर को पूरी तरह से डिजिटलाइज करने को लेकर प्राथमिकता पर बल दिया गया। पीपीटी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटलाइजेशन करने, जीविका दीदी की मदद से गांव देहात में डिजिटलाइजेशन को लेकर जागरूकता फैलाने, निजी चिकित्सकों की मदद से मरीजों के स्वास्थ्य डेटा तैयार करने को लेकर बल दिया गया।
सबसे बड़ी बात ABHA app में सारे लोगों को जोड़ने पर बल दिया गया ताकि सभी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भविष्य में इलाज के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध रहे। दो सत्रों में चलनेवाले इस बिहार कॉन्क्लेव के बारे में बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशांक शेखर सिंह ने इसके संबंधित कई पहलुओं पर जानकारी देते हुए बिहार को स्वास्थ्य डिजिटलाइजेशन में अग्रणी बनाने पर बल दिया गया।
(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)