नवादा में बेखौफ चोरों का आतंक : 20 लाख के जेवरात और कीमती सामान पर किया हाथ साफ, जांच में जुटी डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम

Edited By:  |
Reported By:
 Terror of fearless thieves in Nawada  Terror of fearless thieves in Nawada

NAWADA :नवादा में चोरों का आतंक प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। चोर इस समय बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव का है, जहां बेखौफ चोरों ने बीती रात एक मकान में छत से घर में घुसकर अंदर सो रहे लोगों को बाहर से बंद कर जमकर उत्पात मचाया।

चोरों ने कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 50 हजार नगद, पीतल के बर्तन आदि को समेटकर रफूचक्कर हो गए हैं। चोरी की वारदात रोह थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव की बताई जाती है।

छत के सहारे घर में घुसे चोर

पीड़ित गृहस्वामी गोरे लाल महतो ने बताया कि परिवार के सभी लोग घर के दालान में सो रहे थे, तभी देर रात चोर आया और शातिराना तरीके से नकदी समेत लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पीतल के बर्तन आदि को चुराकर फरार हो गया, जिसकी किसी को भनक भी नहीं लगी।

सुबह जब परिवारजनों की नींद खुली तो सभी के कमरे बाहर से बंद पाए गये और घर का सामान बिखरा हुआ था। परिवार के लोगों को शंका हुई तो उन्होंने सारे सामान की जांच की तो उसमें ज्वेलरी सहित नकदी आदि गायब मिले। पड़ोसी की मदद से घर वालों को बंद कमरे से बाहर निकाला गया, जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम का सहयोग ले रही है।

वहीं, पीड़ित गृहस्वामी के घर से चोरी हुई दो अटैची और कपड़े आदि घर से कुछ दूरी पर बिखरे पड़े मिले हैं। रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। पीड़ित गृह स्वामी के लिखिए आवेदन के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि काफी जल्द खुलासा किया जाएगा।