Bihar Politics : बिहार के राज्यपाल से तेजस्वी ने की मुलाकात, DK के बाद अब लिया NK का नाम, कहा कुछ ऐसा कि ....

Edited By:  |
Tejashwi met the Governor of Bihar Tejashwi met the Governor of Bihar

PATNA :बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रदेश के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। बिहार के गवर्नर से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव मीडिया से मुखातिब हुए और बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया।

लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल

तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि "मधुबनी में जो घटना हुई है, वो बेहद शर्मनाक है। पुलिस-प्रशासन को जनता की सेवा में लगना चाहिए। जनता की रक्षा में लगना चाहिए। ऐसा कोई भी दिन नहीं है, जिस दिन बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं। जिस हिसाब से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ता जा रहा है, जिस तरह से एक धर्म को टारगेट किया जा रहा है, बिहार में कुछ लोग तो ऐसी मानसिकता के थे ही लेकिन पुलिस में भी कुछ लोगों की ऐसी मानसिकता है।"

मधुबनी की घटना का किया जिक्र

इसके साथ ही मधुबनी की घटना का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि "उस DSP पर कार्रवाई नहीं की गई। ट्रेनी डीएसपी है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। इस तरीके से कानून को हाथ में लेने का काम किसी का नहीं होना चाहिए। चाहे आम नागरिक हो, पुलिस हो, कोई नेता हो या मंत्री हो। कानून अपने हिसाब से चलना चाहिए।"

"NK सीएम नहीं हैं बल्कि DK सुपर सीएम"

इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा प्रहार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को लेकर हमसब चिंतित हैं। बिहार सुरक्षित हाथों में नहीं है। CM नीतीश का मौन, उनके बयान जिस तरह से अब सामने आते हैं, वे अब अपना विश्वास खो चुके हैं। बिहार में आज NK सीएम नहीं हैं बल्कि DK सुपर सीएम हैं।