Bihar : सोनपुर मेला में लगा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का स्टॉल, डिजिटाइज्ड नक्शों की हो रही बिक्री, रैयतों की पहली पसंद

Edited By:  |
 Stall of Revenue and Land Reforms Department set up in Sonpur Fair  Stall of Revenue and Land Reforms Department set up in Sonpur Fair

PATNA : सोनपुर मेला में लगा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का स्टॉल, डिजिटाइज्ड नक्शों की बिक्री के कारण रैयतों की पहली पसंद बना हुआ है। राजस्व नक्शों की बिक्री के लिए स्टॉल में दो काउंटर बना हुआ है। सुबह से ही दोनों काउंटर पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग रही है।

दोनों काउंटर पर सीएसआरएस चकबंदी एवं म्यूनिसिपल सर्वे नक्शा उपलब्ध है। इन नक्शों को 150 रुपये प्रति शीट का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। भुगतान नकद किया जाता है। छोटे गांव का नक्शा एक शीट में जबकि बड़े गांव का नक्शा एक से अधिक में मिलता है।

19 नवंबर को मंडप के उद्घाटन के साथ ही नक्शों की बिक्री शुरू हो चुकी है। पहले ही दिन दोनों काउंटर पर 106 लोगों ने आवेदन दिया। उनके द्वारा 270 शीट नक्शों की खरीद की गई और 40500 रुपयों का भुगतान किया गया। इसी प्रकार 20 नंवबर को 149 रैयतों द्वारा 374 शीट नक्शों की खरीद की गई, जिससे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को 56100 रुपयों की आमदनी हुई। इस प्रकार दो दिनों में विभाग को नक्शों की बिक्री से 96600 रुपये प्राप्त हुए हैं। आनेवाले दिनों में इनमें और वृद्धि होने की उम्मीद है।

(नीलकमल की रिपोर्ट)