बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाश गिरफ्तार, पास से हथियार भी बरामद
BEGUSARAI :बेगूसराय पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल, एक कट्टा और चार गोली बरामद किया है। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।
बलिया में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रभारी डीएसपी इमरान अहमद ने बताया कि बीती रात साहेबपुर कमाल थाना को सूचना मिली थी कि फुलमल्लिक गांव के वार्ड नंबर-5 में अरविंद यादव के दामाद अर्जुन यादव के निर्माणाधीन मकान में कुछ अपराधी हथियार और गोली के साथ किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं।
सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फुलमल्लिक गांव में अर्जुन यादव के निर्माणाधीन घर की घेराबंदी कर दी। इसके बाद मौके पर से तीन संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति भाग निकला। पकड़े गए फुलमल्लिक गांव निवासी फुलेना प्रसाद यादव के पुत्र सन्नी कुमार, सुधीर यादव के पुत्र मिथुन कुमार एवं उमेश यादव के पुत्र मोहन कुमार के पास से एक देशी राइफल, एक देसी कट्टा एवं चार गोली बरामद किया गया है।
पकड़े गए बदमाशों में से सन्नी कुमार के खिलाफ साहेबपुर कमाल थाना में पांच मामला और मिथुन कुमार के खिलाफ तीन मामला पहले से ही दर्ज है। इसके अन्य मामलों का पता लगाया जा रहा है। प्रेसवार्ता में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।