Bihar News : नवादा सदर अस्पताल में कुव्यवस्था का आलम. स्वास्थ्य सुविधाएं नदारद, मरीजों का बुरा हाल, अधिकारी बेपरवाह
NAWADA :नवादा सदर अस्पताल में गर्मी से बचाव के इंतजाम रामभरोसे हैं। कहीं कूलर तो कहीं पंखे खराब पड़े हैं। यहां भर्ती मरीजों का गर्मी की वजह से बुरा हाल हो रहा है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी व्यवस्था में सुधार को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगे पंखे और कूलर बंद होने से मरीज और उनके स्वजन परेशान हैं। स्वजनों का कहना है कि यहां मरीजों के साथ-साथ अस्पताल को भी इलाज की जरूरत है। कशिश न्यूज के संवाददाता सन्नी भगत ने मंगलवार की रात सदर अस्पताल की पड़ताल की। इस दौरान कई खामियां मिलीं। इस गर्मी में इमरजेंसी वार्ड में कूलर के इंतजाम हैं, जो खराब पड़े हैं। वहीं, कुछ पंखे भी बंद हैं लिहाजा मरीजों का बुरा हाल हो जाता है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने कहा कि गर्मी की वजह और वार्ड में दुर्गंध से उनका जी घबराता है। मरीजों ने बताया कि पंखा और कूलर पिछले कई दिनों से खराब है लेकिन सदर अस्पताल के जिम्मेदार मरीजों की सुधि नहीं ले रहे हैं। उधर, अधिकारियों के चैंबर में सरकारी कूलर और एसी की ठंडक बनी हुई है।
वहीं, सरकारी अस्पताल में मरीजों को खराब पंखा और कूलर के साथ ही समय गुजारना पड़ रहा है। हालांकि, कम खर्च में इलाज की चाह लिए मजबूरी में गरीब तबके के लोग सदर अस्पताल की ओर रुख करते हैं। कुछ लोगों को सदर अस्पताल की अव्यवस्था के कारण प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराने बेवजह जेब ढीली करनी पड़ रही है।
इधर, बीमारी से पीड़ित लोग सरकारी अस्पताल की ओर रूख कर रहे हैं लेकिन वहां भी आराम नहीं है। ठंडी हवा नहीं मिलने से मरीज उमसभरी गर्मी से बेहाल हैं। नवादा सदर अस्पताल की यह व्यवस्था सरकार और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किए जाने वाले दावों की पोल खोल रही है।