नवादा में फ्लिपकार्ट ऑफिस में हेराफेरी : ग्राहकों के सामान हुए गायब, तीन डिलीवरी ब्वॉय पर केस दर्ज
NAWADA :नवादा के गोंनावां में स्थित फ्लिपकार्ट ऑफिस में हेराफेरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फ्लिपकार्ट ऑफिस के टीम लीडर करपी थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव के नंद किशोर सिंह के पुत्र पवन कुमार द्वारा नगर थाने में दर्ज कराई गई।
नवादा में फ्लिपकार्ट ऑफिस में हेराफेरी
प्राथमिकी में ग्राहकों की डिलीवरी व पिकअप के सामानों की हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है। मामले में ऑफिस के तीन डिलीवरी बॉय को आरोपित किया गया है। इन पर आरोप है कि अलग-अलग तारीखों में इन लोगों ने अलग-अलग तरीके से सामानों की हेराफेरी की और गायब हो गए।
ग्राहकों के सामान हुए गायब
फ्लिपकार्ट के टीम लीडर ने तकरीबन 78 हजार रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद से सभी डिलीवरी बॉय ऑफिस से फरार बताए जाते हैं। इस मामले में नगर थाने में कांड संख्या 1355 / 24 दर्ज किया गया है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत धोखाधड़ी के आरोप लगाया गया है।
पुलिस की माने तो मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अनुसंधान में पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अनुसंधानकर्ता को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।