JHARKHAND POLITICS : बाबूलाल मरांडी ने कहा-भजपा का उद्देश्य संविधान की मूल बातों को जन-जन तक पहुंचाना

Edited By:  |
jharkhand politics jharkhand politics

रांची: झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ को लेकर कहा कि उनकी पार्टी इस अवसर को बड़े धूमधाम से मना रही है. उन्होंने कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान किया है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य संविधान की मूल बातों को जन-जन तक पहुंचाना है,ताकि सभी नागरिकों को इसके महत्व का एहसास हो सके. उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बाबा साहेब के विचारों और कार्यों को लोगों तक पहुँचाने के लिए संकल्पबद्ध है.

रांची से विशाल की रिपोर्ट--