रांची में खादी एवं सरस मेला शुरु : मंत्री दीपिका सिंह पांडे और मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया सरस महोत्सव का उद्घाटन
रांची : झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, उद्योग विभाग एवं जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव,2024-25 का आयोजन शुक्रवार से शुरु हुआ. राजधानी रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में 18 दिवसीय राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडे और उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर स्थानीय विधायक सीपी सिंह भी मौजूद थे.
खादी मेले की थीम इस बार महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पर आधारित है. मेले में 500 स्टाल लगाए गए हैं. यह सरस मेला 20 दिसंबर से 6 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. देश के विभिन्न कोनों से लोग इस मेले में अपना स्टॉल लगाए हैं जहां पर विभिन्न राज्यों की खान-पान, वेशभूषा, कला- संस्कृति, गीत नृत्य देखने को मिलेगी. सभी अतिथियों ने मेले में लगे स्टालों का भी मुआयना किया.
इस अवसर पर मंत्री दीपिका सिंह पांडे ने कहा कि यह मेला एक वार्षिक उत्सव की तरह हो गया है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों और उद्देश्यों को आगे करते हुए स्वरोजगार से झारखंड के जो बुनकर हैं महिलाएं हैं उनको जोड़ने का काम किया गया है. कारीगरों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है. मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा निश्चित रूप से ग्रामीण विकास और उद्योग विभाग दोनों मिलकर इस राज्य के विकास में काम करेगी . अधिक से अधिक फैक्ट्रियां राज्य में आए, मजदूरों को रोजगार मिले ताकि राज्य से पलायन को रोका जा सके.