JHARKHAND NEWS : फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, ढोल बाजे के साथ जारी किया गया चेतावनी

Edited By:  |
 Police campaign against absconding warrants, warning issued with drums  Police campaign against absconding warrants, warning issued with drums

गढ़वा : गढ़वा जिले में फरार वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। गढ़वा व्यवहार न्यायालय के निर्देश पर एसपी ने एक विशेष टीम बनाई है, जो फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस अब शातिर अपराधियों की सूची बना रही है और उनके घरों तक ढोल बाजे के साथ पहुंचकर उन्हें सरेंडर करने की चेतावनी दे रही है।इस अभियान के तहत गढ़वा सदर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव में पुलिस ने एक शिक्षक के घर पर ढोल बाजे के साथ दस्तक दी। इस शिक्षक पर स्कूल की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप है, जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी की, लेकिन वह अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। न्यायालय ने इसके खिलाफ वारंट जारी किया है और पुलिस को उसे पकड़ने के निर्देश दिए हैं।पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि वारंट जारी होने के बावजूद आरोपी ने अभी तक सरेंडर नहीं किया है, जिसके बाद नोटिस चस्पा किया गया है ताकि वह आत्मसमर्पण करें। गौरतलब है कि इस शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी के मामले में पहले भी जेल जाने का इतिहास है।