JHARKHAND NEWS : अंकिता भगत और कोमालिका बारी की शानदार जीत, नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप 2024 में टाटा अकादमी का परचम
जमशेदपुर :टाटा आर्चरी अकादमी (टीएए) की अंकिता भगत ने सीनियर नेशनल तीरंदाजी चैंपियनशिप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते। वहीं, उनकी साथी कोमालिका बारी ने एक स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड आर्चरी एसोसिएशन, आर्चरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एनटीपीसी और टाटा स्टील के सहयोग से किया गया था।झारखंड की महिला रिकर्व टीम, जिसमें अंकिता, कोमालिका और तमन्ना शामिल थीं, ने मध्य प्रदेश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अंकिता ने महिला रिकर्व श्रेणी में रजत पदक और रैंकिंग राउंड में स्वर्ण पदक हासिल किया, जिसमें उनका स्कोर 667/720 रहा। वहीं, टाटा आर्चरी अकादमी की पूर्व कैडेट दीपिका ने महिला रिकर्व श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा थे, जबकि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस समारोह में टाटा स्टील के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। चैंपियनशिप ने तीरंदाजी के क्षेत्र में उत्कृष्टता का जश्न मनाया, जहां देशभर के खिलाड़ी उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एकत्रित हुए।