पूर्णिया में धनतेरस की धूम : ऑटोमोबाइल सेक्टर हुआ गुलजार, 500 से अधिक गाड़ियों की हुई बिक्री
पूर्णिया में धनतेरस की खूब बिक्री हुई जहाँ एक तरफ बाजार में घरेलू सजावट का सामान बर्तन, पटाखे, मिठाइयां, मिट्टी के दिए खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्वेलरी के दुकानों में भी सोने चांदी की खरीदारी के लिए भीड़ देखी जा रही है।स्थानीय दुकानदारों के अनुसार इस वर्ष खरीदारी का रुझान पिछले साल की तुलना में अधिक देखने को मिल रहा है। विशेष कर मिट्टी के दीयों का घरेलू सजावट की वस्तुओं की मांग बढ़ी है।
गुलज़ार हुआ ऑटोमोबाइल सेक्टर
महिंद्रा के अधिकृत डीलर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर ब्रजेश चंद्र मिश्रा ने कशिश न्यूज़ से बात चीत करते हुए कहा कि इस बार ऑटोमोबाइल्स सेक्टर में लोंगो की दिलचस्पी काफी दिखाई दी है सिर्फ धनतेरस के दिन ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स से ग्राहकों ने200गाड़ियों की खरीदारी की है और इस फेस्टिवल महीने में महिंद्रा की गाड़ियों ने रिकॉर्ड तोड़ लोगो ने खरीदा है ब्रजेश चंद्र मिश्रा ने कहा हमने लगभग850से ज्यादा गाड़िया इस फेस्टिवल सीजन में अपने ग्राहकों को दिया है| जो अलग अलग दामों की है वही टाटा मोटर्स के दो अधिकृत डीलर है जिसमें शंकर मोटर्स गुलाबबाग के मैनेजर आशीष चक्रवती ने बताया है कि100गाड़ी की बिक्री इस धनतेरस में हुआ है वही बिजनेसमैन मनोज पटौदीया जिनका बताया किkia कार की मांग काफी रही है जिसमें55गाड़िया ग्राहकों को आज दी गयी वही टाटा की कार37और हौंडा बाइक250, पियाजो तीन पहिया की गाड़ियां17 ,वही अगर बात करे तो मारुति भी अपने ग्राहकों को खींचने में कामयाब रही और सीमाँचल मोटर्स के मैनेजर राजीव मिश्रा ने बताया कि अपने पूर्णिया के दो आउटलेट जिसमें सीमाँचल मोटर्स से80ग्राहकों को ओर नेक्सा से55ग्राहकों को गाड़िया दी गयी |
वही प्रकाश टोयटा से टोयटा की गाड़ियों की भी धूम काफी दिखाई दी लोगो ने जमकर गाड़िया खरीदी है मैनेजर रवि रंजन ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार का बाजार काफी अच्छा रहा है जिसमें18गाड़िया सिर्फ पूर्णिया से ग्राहकों ने लिया है वही बात करे नए शो रूम केmg हेक्टर की गाड़ियां भी काफी अच्छा लोगो को भा रही है जिसमें8ग्राहकों को ये गाड़िया उपलब्ध कराई गई महाकाली मोटर्स के डायरेक्टर संजीत सुमन ने बताया कि इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी लोगो को दिलचस्पी रहा है जिसके हमारे अलग अलग शो रूम से अलग अलग कंपनी की गाड़ियों की खरीदारी खूब हुई है जानते है हुंडई गुलाबबाग ने40गाड़ियां ग्राहकों को दिया है वही इलेक्ट्रिक गाड़ियों में टाटाev का भी क्रेज देखा गया है जिसमें27गाड़ी वही महिंद्रा की टैक्टर30से ज्यादा ग्राहक ने लिया है वही अगर बात करे,बाइक की बाजार की यो सिर्फ पूर्णिया के हीरो की गाड़ियां खूब बिकी है जिसमें650ग्रहको ने हीरो की मोटरसाइकिल खरीदी है वही सीपी बजाज की गाड़ियां भी लोगो को खूब पसंद आया.सीपी बजाज के ऑनर सुमित कुमार का कहना है700से ज्यादा गाड़िया इस बार धनतेरस में हमने अपने ग्राहकों को दिया है लोग काफी खुश होकर खरीदारी किया मोटरसाइकिल का बाजार में भी काफी रौनक दिखाई दिया अनुमानित लगभग500से600करोड़ के बिजनेस होने बाजार गुलजार हुआ है लोगो के चेहरे पर खुशी है।