BIG BREAKING : मेनरोड स्थित बिल्डिंग में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
रांची:बड़ी खबर राजधानी रांची से है जहांमेनरोड के सर्जना चौक स्थित लालजी हीरजी रोड में एक बिल्डिंग में भीषण आग लग गयी. अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद अग्निशमन टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.
दरअसल रांची के कोतवाली थाना इलाके के लालजी हिरजी रोड में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक इलेक्ट्रॉनिक और बैटरी दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर फोन कर सूचना दिया. अग्निशमन दल के पांच गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. लेकिन दुकान में रखे लाखों रुपए के बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं अग्निशमन दल के प्रयास से अगल-बगल के दुकानों में आग नहीं लग पाए, नहीं तो स्थिति काफी भयावाह हो जाती.
रांची से नैयर की रिपोर्ट---