80 साल की बुजुर्ग महिला को दारोगा ने पीटा : सांसद ने जारी किया वीडियो, महागठबंधन के नेताओं ने DM-SP से की शिकायत

Edited By:  |
 Inspector beat up 80 year old woman  Inspector beat up 80 year old woman

ARWAL : अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के करवा हंकार गांव में पैक्स चुनाव के दौरान हुए विवाद को लेकर पुलिस ने आरजेडी महासचिव के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमकर तांडव मचाया और 80 साल की बुजुर्ग महिला को पुरुष दारोगा द्वारा मारपीट की गई।

80 साल की बुजुर्ग महिला को दारोगा ने पीटा

जहानाबाद सांसद और महागठबंधन के डेलिगेशन ने बुजुर्ग महिला से मारपीट करते दारोगा की वीडियो जारी की है। महागठबंधन के चार विधायक और एक सांसद के डेलिगेशन ने डीएम और एसपी से मुलाकात की। इसके बाद पीड़ित परिवारों का हाल-चाल जाना।

जहानाबाद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने छापेमारी में 80 साल की बुजुर्ग महिला और आरजेडी महासचिव की पत्नी, जो खजूरी पंचायत की मुखिया हैं, उसके साथ मारपीट की, जिसकी वजह से चल भी नहीं पा रही हैं। पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान घर के आलमारी और बक्से सभी की जांच की गई।

सांसद ने जारी किया वीडियो

जांच के दौरान घर के लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया और घर में रखे आभूषण भी चुरा कर ले गए। कानून की दुहाई देने वाली पुलिस कानून की धज्जियां उड़ा रही है। कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा ने कहा कि दोषी पुलिस कर्मियों को अविलंब निलंबित किया जाना चाहिए। सुशासन की सरकार पर शर्म आती है कि पुलिस ने गुंडों की तरह नजीर पेश की। एक सम्मानित व्यक्ति के घर इस तरह की छापेमारी बड़े साजिश की ओर इशारा कर रही है। कोई बड़ा नक्सली और क्रिमिनल नहीं था।

(अरवल से बबलू सिन्हा की रिपोर्ट)