BIG NEWS : BPSC 70वीं पीटी में नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल का विरोध तेज, 6 दिसंबर को पटना में बड़ा आंदोलन

Edited By:  |
Reported By:
Opposition to normalization and percentile intensifies in BPSC 70th PT Opposition to normalization and percentile intensifies in BPSC 70th PT

PATNA :BPSC 70वी पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल लागू करने का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। बुधवार को जैसे ही पीटी की परीक्षा से जुड़ा लेटर सामने आया, छात्र नेताओं ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

BPSC 70वीं पीटी में नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल का विरोध तेज

6 दिसंबर को राजधानी पटना में बड़े आंदोलन का ऐलान किया गया है। छात्र नेता सौरव कुमार ने कहा है कि नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल किसी भी हालत में लागू होने नहीं देंगे। तीन तरह के प्रश्न-पत्र के सेट बनाए जा रहे हैं। यह बिल्कुल गलत है और किसी भी स्थिति में या लागू नहीं होने दिया जाएगा।

6 दिसंबर को पटना में बड़ा आंदोलन

वहीं छात्र नेता दिलीप कुमार बीपीएससी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आयोग के अध्यक्ष, परीक्षा नियंत्रक और सचिव तीनों 5 दिसंबर तक छुट्टी पर है। यह बेहद गंभीर मसला है। धांधली करने के लिए इस तरह से परसेंटाइल और नॉर्मलाइजेशन लागू करने की कोशिश की जा रही है। इसके खिलाफ 6 दिसंबर को पटना में बड़ा आंदोलन किया जा रहा है।