नवादा में खनन माफियाओं में मचा हड़कंप : पुलिस ने कसा शिकंजा, 9 बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक फरार

Edited By:  |
Reported By:
 Panic created among mining mafia in Nawada  Panic created among mining mafia in Nawada

NAWADA :नवादा में अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अवैध बालू खनन करने वालों पर नजर रख रहा है। नारदीगंज थाना की पुलिस ने अवैध बालू खनन में लगे 9 बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। वहीं, पुलिस की भनक लगते ही मौके से बालू माफिया और ट्रैक्टर चालक बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गए।

नवादा में खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

वहीं, पुलिस ने 9 बालू लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर अवैध खनन में लगे लोगों की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। एसपी अभिनव धीमान का कहना है कि अवैध खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नवादा पुलिस का कहना है कि अवैध खनन करने वालों की सूचना लोग संबंधित एरिया थाना में दे सकते हैं। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध बालू खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि नवादा में अवैध खनन के खिलाफ नवादा पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त अभियान चलाया जा रहा है। जिले में अवैध खनन पर लगाम लगने के साथ ही पेनल्टी राशि की वसूली की जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई से जिले में खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।