छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन ने कसी कमर : शहरी क्षेत्र के 109 घाटों पर व्रती दे सकेंगे अर्घ्य, CCTV से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

Edited By:  |
Reported By:
Patna district administration geared up for Chhath Patna district administration geared up for Chhath

PATNA : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। हर घाट पर व्रतियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

पटना जिला प्रशासन ने कसी कमर

इस बार पटना के शहरी क्षेत्र में कुल 109 घाट बनाए जा रहे हैं। हालांकि, गंगा नदी का जलस्तर जिला प्रशासन के लिए चुनौती बना है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कशिश न्यूज़ से खास बात करते हुए बताया कि कुल 19 सेक्टरों में घाटों को बांटा गया है। हर सेक्टर के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। खतरनाक घाटों की सूची अगले कुछ दिनों में जारी कर दी जाएगी।

CCTV से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी

पटना डीएम ने ये भी बताया कि पिछले वर्ष 102 घाट बनाए गए थे। पटना के शहरी क्षेत्र में कुल 7 खतरनाक घाट हैं। इनमें बांस घाट, कुर्जी और एलसीटी घाट समेत अन्य घाट शामिल हैं। इन घाटों की गहराई ज्यादा है और कटाव के कारण इन्हें खतरनाक घोषित किया जाता है। डीएम ने बताया कि शरारती तत्वों पर निगरानी करने के लिए CCTV लगाए गए हैं।