Bihar : नवादा में शांति और सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव संपन्न, 61 फीसदी पड़े वोट, प्रशासन रहा मुस्तैद

Edited By:  |
Reported By:
 PACS elections concluded amid peace and security in Nawada  PACS elections concluded amid peace and security in Nawada

NAWADA :नवादा में पैक्स चुनाव का पहला चरण शांतिपूर्ण समाप्त हो गया है। सुबह से ही मतदाता घरों से निकलकर पूरे उत्साह के साथ कतार में लगे रहे। वहीं, जिला प्रशासन भी भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी रही। हर बूथ पर काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। साथ ही जिले के डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान लगातार दौरा करके सभी बूथों का मुआयना कर रहे थे।

बता दें कि नवादा में 5 प्रखंड मेसकॉर, सिरदला रजौली, गोविंदपुर और कौआकोल में कुल 64 पैक्स के लिए कुल 187 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां कुल 1 लाख 14 हजार 54 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाना था। सुरक्षा के बीच बूथों पर मतदाता पंक्तिबद्ध होकर अपने मत का प्रयोग किए। मतदाता काफी उत्साहित दिखे।

गोविंदपुर में 61 %, सिरदला में 60.98 %, कौआकोल में 62%, रजौली में 58.72 % और मेसकौर में 62 प्रतिशत कुल पांचों प्रखंड का मतदान 61 प्रतिशत के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराया गया। वहीं, उम्मीदवारों का भाग्य मतपेटी में बंद हो गया है। कल मतगणना कार्य के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है।