आनंद मोहन के बयान पर मचा सियासी बवाल : चिराग पासवान की पार्टी ने अब खोल दिया मोर्चा, कहा : LJP(R) सुप्रीमो पर सवाल उठाने वाले होते हैं कौन?
PATNA : केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन आमने-सामने आ गए हैं। आनंद मोहन पर द्वारा बीते दिनों चिराग पासवान पर किए गये हमले के बाद अब लोजपा (रामविलास) ने तीखा निशाना साधा है।
आनंद मोहन के बयान पर मचा सियासी बवाल
अब चिराग पासवान की पार्टी ने आनंद मोहन पर पलटवार करते हुए बड़ा हमला किया है। मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जमुई के सांसद अरुण भारती ने कहा कि चिराग पासवान पर सवाल उठाने वाले आनंद मोहन आखिर होते कौन हैं? अरुण भारती ने यहां तक कह दिया कि आनंद मोहन ना तो किसी पार्टी के नेता हैं और नहीं एनडीए गठबंधन के नेता हैं। ऐसे में उनके सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं है।
चिराग पासवान की पार्टी ने अब खोल दिया मोर्चा
दरअसल, सोमवार को समस्तीपुर में पूर्व सांसद आनंद मोहन ने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा था कि चिराग खुद को पासवान समाज का नेता बताते हैं लेकिन इमामगंज सीट पर जनसुराज पार्टी के पासवान उम्मीदवार को 37 हजार वोट कैसे मिले? आनंद मोहन ने सवाल किया था कि जब चिराग पासवान एनडीए में थे, तब वे इमामगंज क्यों नहीं गए? उन्होंने मांग की कि चिराग पासवान को इसका जवाब देना चाहिए।