फूल उत्पादकों की बढ़ेगी आमदनी : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय का बड़ा बयान, बंगाल शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए बस को दिखाई हरी झंडी

Edited By:  |
 Training of flower growers will increase their income.  Training of flower growers will increase their income.

PATNA :बिहार के कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने बिहार के 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक कृषकों को कृषि भवन, पटना से मेदनीपुर पश्चिम बंगाल शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु जा रही बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पटना जिला के किसानों के बीच मशरूम किट वितरण कर मशरूम किट वितरण योजना का भी शुभारम्भ किया। राज्य के फूल उत्पादक किसानों को फूलों की खेती की नई विधाएं सीखने के लिए मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल का परिभ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विभाग द्वारा किया गया है।

मंगल पांडेय ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यशाला में राज्य के 15 जिलों जहां गेंदा फूल की खेती मुख्य रूप से होती हैं। वहां के किसान सम्मिलित हैं। कृषकों को फूलों की आधुनिक खेती के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त करने के लिए रवाना किया गया। इससे राज्य में फूल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशिक्षण पाकर कृषका अपनी आय में वृद्धि भी कर पाएंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फूल उत्पादक किसानों को फूलों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु इसकी खेती के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना का लाभ भी दिया जायेगा। वैसे फूल उत्पादक किसान, जो शेडनेट में फूल की खेती करने के लिए इच्छुक हैं, उनको इस योजना में विशेष रूप से प्राथमिकता दी जायेगी।

मंगल पांडेय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों के बीच कुल 8 लाख मशरूम किट वितरण किया जाना है, जिसका वित्तीय लक्ष्य 440 लाख रूपये है। इसके अलावा इसी वित्तीय वर्ष में झोपड़ी में मशरूम एवं वातानुकूलित मशरूम इकाई की योजना सरकार द्वारा चलायी जा रही है। झोपड़ी में मशरूम अन्तर्गत कुल 38 जिलों में 800 झोपड़ी निर्माण का लक्ष्य निर्धारित है एवं वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई अन्तर्गत 20 इकाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मशरूम उत्पादन के प्रोत्साहन हेतु मशरूम किट पर कुल 90 प्रतिशत, झोपड़ी में मशरूम एवं वातानुकूलित मशरूम उत्पादन इकाई के लिए 50 प्रतिशत तक सहायतानुदान राज्य एवं भारत सरकार द्वारा दिया जा रहा है।

इस मौके पर कृषि सचिव संजय अग्रवाल, डॉ आलोक रंजन घोष, एमडी बिहार राज्य बीज निगम, धनंजय पति त्रिपाठी, निदेशक, बामेती, अभिषेक कुमार, निदेशक उद्यान, नितिन कुमार सिंह, निदेशक कृषि, शैलेंद्र कुमार एवं कल्पना कुमारी अपर सचिव कृषि विभाग एवं अमिताभ सिंह, आप्त सचिव स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

(पटना से नीलकमल की रिपोर्ट)