Bihar News : नवादा में बेखौफ चोरों का तांडव, सुधा डेयरी में भीषण चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

Edited By:  |
Reported By:
Orgy of fearless thieves in Nawada Orgy of fearless thieves in Nawada

NAWADA :नवादा में चोरों ने एक सुधा डेयरी की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। नगर थाना क्षेत्र के गढ़ पर मोहल्ले में स्थित मदर डेयरी नामक दुकान में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर करीब 13 हजार रुपये की नकदी के साथ महंगे आइटमों पर भी हाथ साफ कर दिया।

फिलहाल इस वारदात से व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। पीड़ित दुकानदार शहर कलाली रोड निवासी शंभू सिंह ने बताया कि बीती रात उसकी दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया है। लकड़ीनुमा बनी दुकान के मेन गेट का ताला तोड़कर चोर दुकान के अंदर घुसे है और दुकान से करीब 13 हजार की नगदी के साथ महंगे आइटमों जैसे घी, पेड़ा आदि के डिब्बे को लेकर चलते बने हैं।

सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो गेट के ताले टूटे हुए देख होश उड़ गए। इधर, जिले के चोर बेखौफ और पुलिस बेबस नजर आ रही है। चोर बेखौफ होकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जिले में पिछले दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है, जिससे जिलेवासियों में रोष व्याप्त है।

चोरों द्वारा जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों पर चोरी कर कहर बरपाया जा रहा है। शहर के पॉश इलाका माने जाने वाले इलाके में बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम दिया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली और रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

वहीं, जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने सुरक्षा का जिम्मा खुद उठा लिया है। निगरानी टीम बनाकर ग्रामीण इलाकों में चोरों को सबक सिखाने के लिए लाठी-डंडे से लैश होकर ग्रामीण इलाकों में गश्त करते दिख रहे हैं। गांव में प्रवेश कर रहे लोगों का आधार कार्ड चेक कर रहे हैं।