नवादा में बेखौफ अपराधियों का तांडव : दिनदहाड़े व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, धड़ाधड़ गिरने लगे दुकानों के शटर, मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
Reported By:
 Orgy of fearless criminals in Nawada  Orgy of fearless criminals in Nawada

NAWADA :नवादा में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है। यही कारण है कि अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदात को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। नवादा में बेखौफ हुए अपराधियों ने इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी है।

वहीं, इस गोलीबारी में व्यवसायी बाल-बाल बच गए हैं। उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी है। वहीं, इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद दुकानों के शटर गिरने लगे। सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। ये पूरी घटना जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के के नारदीगंज चौक के पास की बताई जाती है, जहां बाजार में स्थित शगुन प्लाई पेंट की दुकान के संचालक पर बेखौफ अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

बेखौफ अपराधियों ने प्लाई की दुकान में लूटपाट कर मौके से बेखौफ होकर चलते बने। मारपीट में दुकान के संचालक जख्मी बताए जा रहे हैं। वहीं, गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है ।