गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव : दिनदहाड़े दो लोगों को मारी गोली, इलाके में मची सनसनी
Gopalganj :गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े तांडव मचाया है और दो लोगों को गोली मार दी है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों का तांडव
फिलहाल स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।
एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक
ये घटना रविवार सुबह मीरगंज थाना क्षेत्र के पावर हाउस के पास की की है। मृतक का नाम सत्येंद्र सिंह है। वे उचकागांव थाना क्षेत्र के बृंदावन गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि नयन प्रसाद अपने मीरगंज पावर हाउस स्थित टाइल्स की दुकान पर बैठे थे। उनसे मिलने सत्येंद्र सिंह भी उनके दुकान पर गए हुए थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
इलाके में मची सनसनी
दोनों घायलों को हथुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई। मृतक सत्येंद्र सिंह सेवानिवृत्त सैनिक थे और बैंक में गार्ड की नौकरी करते थे। आज उनके छोटे भाई का तिलक समारोह था। घायल नयन प्रसाद को सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया। इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने 2 लोगों को गोली मारी है, जिसमें एक व्यक्ति सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई जो रिटायर्ड सैनिक थे।
वहीं, एक व्यक्ति नयन प्रसाद घायल हैं, जिन्हें चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट)