नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : डकैती की योजना बना रहे 4 अंतर्जिला अपराधियों को दबोचा, पास से हथियार बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada police caught 4 inter-district criminals planning robbery  Nawada police caught 4 inter-district criminals planning robbery

NAWADA :नवादा पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 4 अंतर्जिला अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी एक अर्धनिर्मित मकान में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे। रूपो थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मौके से 4 अंतर्जिला अपराधियों को दो देशी कट्टा के साथ दबोचा है।

पकरीबरावां के डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि रूपो थाना क्षेत्र के फुलडीहा मोड़ के पास रात गश्त के दौरान सड़क किनारे बने एक अर्धनिर्मित भवन में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। इसके बाद पुलिस ने अर्धनिर्मित मकान की घेराबंदी कर छापेमारी की और मौके से सभी 4 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि इससे पूर्व में भी उनके द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। सभी शातिर से गहन पूछताछ जारी है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर अपराधी शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के अंदौली गांव के अशोक सिंह का पुत्र दिलखुश कुमार, नवीन सिंह उर्फ गुहन सिंह का पुत्र छोटू कुमार और पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के औटा गांव के कृष्णा महतो का पुत्र तुलसी कुमार और रणजीत सिंह का पुत्र सूरज सिंह शामिल है। रूपो पुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने से पूर्व अंतर्जिला 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।