नवादा में पुलिस को बड़ी सफलता : बड़ी घटना में अंजाम देने के फिराक में थे 4 अपरधी, पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया

Edited By:  |
Reported By:
NAWADA ME POLICE NE 4 APRADHI KO KIYA GIRAFTARI NAWADA ME POLICE NE 4 APRADHI KO KIYA GIRAFTARI

नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के राजगीर रोड से एक कार पर सवार 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राजगीर रोड के पास बगोदर हाई स्कूल के समीप एक बैगन आर कार की तलाशी ली गई तलाशी के क्रम में कार पर सवार लोगों के पास से दो अवैध हथियार, तीन जिंदा कारतूस और चार मोबाइल और नोट की गड्डी जैसा दिखने वाला कागज बरामद किया गया है

एसपी ने बताया की पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश बैंक में जाते थे और वहां अकेले महिला तथा पुरुष को अपनी झासा में फंसा कर सुनसान जगह पर ले जाकर उनके पैसे ले लेते थे और अगर कोई उनके झांसे को समझ जाता था तो हथियार का भय दिखाकर उनसे पैसे छीनकर मौके से चंपत हो जाते थे पुलिस की हत्थे चढ़े सभी बदमाशों ने पुलिस को बताया कि विगत दो माह में इन्होंने विभिन्न जिले में करीब 7 से 8 जगह पर ऐसी घटना को अंजाम दिया है बता दे की हिसुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 जून को टी एस कॉलेज के पास एक महिला से इन लोगों ने 28000 हज़ार रुपए भी छीन लिया गया था इस संदर्भ में हिसुआ थाना कांड संख्या 363 / 24 दर्ज है

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के तितरा अलानंद गांव के निवासी बदरी राम के पुत्र मुकेश राम , समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव के रामचंद्र पासवान के पुत्र राजाराम पासवान , बेगूसराय जिले के मछुआरा थाना क्षेत्र के रानी गांव के निवासी बिंदेश्वर पासवान के पुत्र दीपक कुमार पासवान और मछुआरा थाना क्षेत्र के गोदना गांव के निवासी राजकिशोर मिस्त्री का पुत्र पवन कुमार शामिल है. पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में इन बदमाशों के पास से 2 देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस,4 मोबाइल फ़ोन,नोट की गड्डी जैसी दिखने वाली कागज की एक गड्डी और एक कार को पुलिस ने जप्त किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े मुज्जफरपुर का मुकेश राम पर मुज्जफरपुर थाना में कई मामले दर्ज है वहीं पुलिस अन्य बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है ।