गोपालगंज में अपराधियों का दुस्साहस : RJD नेत्री सुनीता कुशवाहा के भाई को मारी गोली

Edited By:  |
 RJD leader s brother shot in Gopalganj  RJD leader s brother shot in Gopalganj

गोपालगंज।जिले के भोरे थाना क्षेत्र के खजुराहो में राजद नेत्री सुनीता कुशवाहा के भाई अरविंद कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया। गोलीबारी की घटना घटित होते ही आस पास भगदड़ मच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भोरे बाजार से कुछ ही दूरी खजुराहा पेट्रोल पंप के पास स्थित एक पेंटर की दुकान में अरविंद कुमार सिंह अपनी बाइक की सर्विसिंग करा रहे थे. उसी दौरान अचानक एक बाइक पर सवार होकर 3 अपराधी आए और ताबड़तोड़ गोली चला कर उनको घायल कर फरार हो गए।

गोलीबारी की इस घटना में अरविंद कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गए घायल। जख्मी अवस्था में उनको रेफरल अस्पताल भोरे में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोलीबारी की इस घटना के विषय में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है। आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।